उत्तरकाशी में बिजली गिरने से 30 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत - Lightning fell in Mori block
उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लाक में वज्रपात (आकाशीय बिजली) से 30 से ज्यादा भेड़-बकरियों के मरने की खबर है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी है.
उत्तरकाशी:मोरी ब्लाक के चांगसिल बुग्याल में वज्रपात (आकाशीय बिजली) से 30 से ज्यादा भेड़-बकरियों के मरने की सूचना है. वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र के भीतरी गांव के ग्रामीणों की भेड़ बकरियां आजकल चुगान पर बुग्याल क्षेत्र में हैं. भीतरी गांव के प्रधान राजीव कुंवर ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी है. तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक को मौके पर भेज दिया है.