उत्तरकाशी: जिला प्रशासन और आपदा परिचालन केंद्र में आईटीआई बड़कोट के सात छात्रों के राड़ी टॉप के आस-पास बर्फ में फंसने से हड़कंप मच गया. साथ ही बर्फ की ठंड के कारण एक छात्र की तबीयत भी बिगड़ गई. लापता छात्रों की सूचना मिलने पर बड़कोट से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार रेस्क्यू टीम लापता छात्रों तक पहुंची और छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कार्रवाई अभी चल रही है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को आईटीआई बड़कोट के सात छात्र दीपक, शुभम, प्रह्लाद, अनुज, विशाल, सूरज और राजन कॉलेज का अवकाश होने बाद अपने घर की ओर जा रहे थे. बर्फबारी के कारण गाड़ी न मिलने के चलते सातों छात्र पैदल ही घर के लिए निकल पड़े. पोल गांव और राड़ी टॉप के बीच शॉर्टकट के कारण वे रास्ता भटक गए और जंगल में फंस गए.