उत्तरकाशीःसीमांत जनपद उत्तरकाशी में नशे के कारोबार के बाद पुलिस ने इस बार जुआरियों पर भी शिकंजा कसा है. बड़कोट के जानकीचट्टी में पुलिस ने सात लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए दबोचा है. मौके पर आरोपियों के पास 34 हजार की नकदी भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
उत्तरकाशी में सात जुआरी गिरफ्तार, क्षेत्र का माहौल कर रहे थे खराब - प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र दत्त बहुगुणा
उत्तरकाशी के यमुनोत्री यात्रा पड़ाव जानकीचट्टी में पुलिस ने सरेआम ताश खेल रहे 7 जुआरियों को दबोचा है. जुआरियों के पास से 34 हजार रुपए भी बरामद हुआ है. जानकीचट्टी में जुआ खेलने से माहौल खराब हो रहा था. जिसकी कुछ लोगों ने शिकायत भी की थी.
उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी (Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi) ने बताया कि यमुनोत्री यात्रा पड़ाव जानकीचट्टी में जुआ खेलने की सूचना मिली थी, जिससे माहौल खराब हो रहा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र दत्त बहुगुणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने जानकीचट्टी, फूलचट्टी समते आस पास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जानकीचट्टी में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. जिन्हें तत्काल गिरफ्तार (Gamblers Arrested in Uttarkashi) किया गया.
ये भी पढ़ेंःजसपुर कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने खाया जहर, सुसाइड नोट में मांगी माफी
पुलिस की टीम ने जुआ खेलते हुए राकेश सिंह रावत पुत्र हरि सिंह (46), निवासी गांव बीफ, खरसाली, विपिन पुत्र प्रताप सिंह (34), गांव कुठार रानाचट्टी, रमेश सिंह पंवार पुत्र जय सिंह (35), गांव स्यालब, दिनेश पंवार पुत्र बादर सिंह (42), गांव स्यालब, प्रदीप राणा पुत्र जय सिंह राणा (33) रावा, रानाचट्टी, अरविंद रावतपुत्र शांति सिंह (35) गांव कुरड़ा, भरत सिंह उर्फ भरतू पुत्र बालकराम (35) गांव जखोल को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस ने 52 ताश के पत्ते और 34 हजार रुपए बरामद की है.