उत्तरकाशीः प्रदेश में कई ऐसे गांव हैं, जहां आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी विकास की चिंगारी नहीं पहुंची है. जिससे लोगों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करना पड़ता है. जिससे लोग मजबूर होकर पलायन को विवश हैं. वहीं सीमांत जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के पुरोला विकासखंड के सुदूरवर्ती बडियार क्षेत्र के 8 गांवों के ग्रामीण आज भी सड़क,पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं.
उत्तरकाशी के बडियार क्षेत्र के लोग शासन-प्रशासन की बेरुखी से कालापानी जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं. वहीं क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था ने होने से लोगों को बच्चों की शिक्षा के लिए शहरों का रुख करना पड़ रहा है. साथ ही चिकित्सा व्यवस्था की बात करें तो सड़क सुविधा से क्षेत्र महरुम होने से मरीजों को डोली में मीलों का सफर तय कर हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है. कई बार गंभीर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. गांवों तक पहुंचने के लिये सड़क मार्ग तो दूर पैदल रास्ते का हाल भी खस्ताहाल है. लोगों को रोजाना इन्हीं जर्जर मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है.