उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी सहित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी सुबह जमकर बर्फबारी हुई. दोपहर बाद पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढके दिख रहे थे. जनपद के बड़कोट के खरसाली सहित जानकीचट्टी और मोरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी जारी है.
उत्तरकाशी में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी पढ़ें-सर्दी शुरू होते ही आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे अजगर-सांप, वन विभाग की कार्रवाई
हर्षिल घाटी में स्थानीय लोग और पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है. यहां तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड से बचने के लिए शाम के समय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
सीजन की पहली बर्फबारी के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक की थी. उन्होंने बर्फबारी की दुश्वारियों से निपटने के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. जिससे अधिक बर्फबारी के कारण ग्रामीणों को या पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.