देहरादून/उत्तरकाशी: पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से पहाड़ी जनपदों में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम के साथ ही एसडीआरएफ की चुनौतियां भी बढ़ी हैं. इसी कड़ी में उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में एसडीआरएफ की टीम एक चरवाहे का शव बुग्याल मोरी के सबसे दूरस्थ फीताड़ी गांव से 50 किलोमीटर दूरी से रेस्क्यू किया है.
पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी समेत तमाम पहाड़ी जनपदों से लैंडस्लाइड की घटनाओं को लेकर एसडीआरएफ के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं. इस दिशा में कुमाऊं क्षेत्र में जहां एक हेलीकॉप्टर मौजूद होने के चलते एसडीआरएफ कुछ राहत महसूस कर रही हैं. वहीं, तमाम जगह से आ रही मदद की सूचनाओं पर एसडीआरएफ की टीमें तेजी से कार्रवाई कर रही हैं.
उत्तरकाशी में बीते सोमवार सुबह एक भेड़ चरवाहे ने ग्रामीणों को सूचना दी कि मोरी तहसील के दूरस्थ फीताड़ी गांव से करीब 50 किमी दूर बुग्याल में भितरी गांव निवासी भेड़ चरवाहा बिरस्तु लाल की बीमारी से मौत हो गई. जिसके बाद भितरी गांव के करीब 12 लोग शव लेने के लिए रवाना हुए.