उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक पानी बढ़ने से नदी के बीचों-बीच फंसा युवक, SDRF जवान ने जान पर खेलकर किया रेस्क्यू - एसडीआरएफ

उत्तरकाशी के मनेरी में एक युवक भागीरथी में मछली पकड़ने के दौरान नदी के बीच फंस गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला.

बीच नदी में फंसा युवक.

By

Published : Jul 6, 2019, 3:04 PM IST

उत्तरकाशी: जिले में शनिवार को मनेरी के पास एक युवक भागीरथी नदी के किनारे मछली पकड़ रहा था. तभी नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे कटाव शुरू हो गया. जिस कारण युवक नदी के बीच टापू पर ही फंस गया. नदी के बीच फंसे युवक ने किसी प्रकार चिल्लाकर स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मनेरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों के सहारे युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

युवक को रेस्क्यू करते हुए एसडीआरएफ की टीम.

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को एक नेपाली मूल का युवक भागीरथी किनारे मछली पकड़ रहा था. तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे की रेत कट गई और युवक नदी के बीच बने टापू पर फंस गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 1 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला.

पढ़ें:HC ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से बकाया वसूली के मामले पर फैसला रखा सुरक्षित

वहीं, युवक ने अपना नाम राज परिहार बताया. साथ ही कहा कि वह मछली पकड़ रहा था और अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वह बीच टापू में फंस गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details