उत्तरकाशी: एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार रात को पश्चिम बंगाल के 4 ट्रैकर्स सहित 11 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर गंगोत्री धाम पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ये ट्रैकर्स उद्दंकोडन पास से वापस लौट रहे थे तभी तेज बारिश होने के कारण रुद्रगेरा नदी पर बनी पुलिया बह गई. जिसके कारण 4 ट्रैकर्स सहित 11 लोग फंस गए थे. पुलिया टूटने के बाद ट्रैकर्स ने गंगोत्री संपर्क किया. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई और इन लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर गंगोत्री धाम पहुंचाया गया.
एसडीआरएफ ने ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में बताया कि पश्चिम बंगाल कोलकाता के चार ट्रैकर्स सबतोजीत दत्तो (38), सकोसुबो घोष(52), वेदांती घोष(55) , जया ओजकड़ी अधिकारी (42) अपने दो गाइड और 5 पोर्टर के साथ उद्दंकोडन पास से केदारनाथ ट्रैक पर जा रहे थे. पास पर बर्फबारी अधिक होने के कारण ट्रैकर्स का ये दल मंगलवार को वापस लौट ही रहा था कि रुद्रगेरा नदी पर बनी पुलिया बारिश में बह जाने के कारण ये वहां फंस गये. जिसके बाद एसडीआरएफ को ट्रैकर्स के फंसे होने की सूचना मिली.