उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशीः राड़ी टॉप में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बना SDRF, बमुश्किल किया रेस्क्यू - उत्तरकाशी में बर्फबारी से हालात खराब

उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से हालात मुश्किल भरे हो रहे हैं.राड़ी टॉप में बर्फबारी के कारण फंसे यात्रियों को एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया.

बर्फबारी में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू
बर्फबारी में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू

By

Published : Feb 8, 2020, 12:51 PM IST

उत्तरकाशीः जनपद में बर्फबारी से दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी होने से राड़ी टॉप में यात्री फंस गए. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बड़कोट पहुंचाया.

बर्फबारी में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू

उत्तरकाशी जनपद की बात करें तो यहां पर वर्षो बाद फरवरी माह में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है. बर्फबारी के कारण स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन हुई बर्फबारी के कारण दिन में राड़ी टॉप बंद होने के बाद शाम तक मार्ग आवाजाही के लिए सुचारू किया गया, लेकिन रात को दोबारा बर्फबारी होने के कारण राड़ी टॉप में एक वाहन में 9 यात्री फंस गए.

यह भी पढ़ेंः देहरादून रेलवे स्टेशन साइन बोर्ड से गायब हुई उर्दू, विवाद शुरू

सूचना मिलने पर नौगांव से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर एसडीआरएफ ने पहले बर्फ के बीच से वाहन को निकालने की कोशिश की, लेकिन वाहन न निकलने के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने एक अन्य मार्ग तैयार कर स्थानीय 9 यात्रियों को सकुशल बड़कोट पहुंचाया. यात्रियों ने एसडीआरएफ का धन्यवाद किया. एसडीआरएफ बर्फबारी के समय मुसीबत में फंसे लोगों के लिए देवदूत का कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details