उत्तरकाशी: देवभूमि में इन दिनों लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जिसके कारण कई पर्यटक और उनके वाहन हर्षिल घाटी में फंस गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और आपदा स्वयं सेवक ने कड़ी मशक्कत के बाद घाटी में फंसे करीब 30 पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बाहर निकाला.
बता दें कि हर्षिल घाटी में गत तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. भारी बर्फबारी में गंगोत्री हाईवे बंद होने के साथ ही करीब 25 से 30 पर्यटक भी फंस गए. जिसके बाद एसडीआरएफ और आपदा स्वयं सेवक की टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, गंगोत्री हाईवे को दुरस्त करने के लिए जिला प्रशासन और बीआरओ द्वारा स्नो कटर मशीन भी लगायी गई है.