उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीमार होने के बावजूद ड्यूटी पर पहुंचे एसडीएम, लोगों ने की सराहना - उत्तराखंड बीजेपी

पुरोला एसडीएम बीमार होने के बावजूद मतगणना केंद्र ड्यूटी पर पहुंचे. एसडीएम के जज्बे को देखकर सभी ने खूब सराहना की है.

बीमार एसडीएम पहुंचे मतगणना केंद्र

By

Published : May 23, 2019, 5:53 PM IST

Updated : May 23, 2019, 5:59 PM IST

उत्तरकाशी:राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मतगणना ड्यूटी के दौरान उस समय सब भौचक्के रह गए, जब पुरोला विधानसभा कक्ष में एसडीएम मरीज के कपड़े पहने बेड पर लेटे नजर आए. दरअसल, उनका कुछ दिन पहले ही स्पाइनल कॉर्ड का ऑपेरशन हुआ है, जिस कारण डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट के लिए कहा है.

पढ़ें- बीजेपी के अजय ने ऐसा मिथक तोड़ खुद को साबित किया 'अजेय'

पुरोला एसडीएम पूरण सिंह बेड रेस्ट पर होने के बावजूद भी ड्यूटी पर पहुंचे. मतगणना कक्ष के बाहर एक बेड लगाया गया था, जहां पर वो इस दौरान थोड़ी-थोड़ी देर में आराम कर रहे थे. उनके जज्बे को देखकर प्रशासन की पूरी टीम ने सराहना की.

इस दौरान जब एसडीएम पूरण सिंह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि समस्या है, लेकिन ड्यूटी तो करनी ही थी.

Last Updated : May 23, 2019, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details