उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDM ने मेडिकल स्टोरों का किया निरीक्षण, मिली खामियां - मेडिकल स्टोर का निरीक्षण

एसडीएम प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार ने मंगलवार को पुरोला नगर में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया. इस दौरान बहुत सारी खामियां पाई गईं.

purola
मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण

By

Published : Jun 16, 2020, 5:33 PM IST

पुरोला: एसडीएम प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार ने मंगलवार को मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बहुत सारी खामियां मिलीं. उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर वालों को बिना डॉक्टरों की पर्ची के दवा न देने के निर्देश भी दिए हैं.

एसडीएम मनीष कुमार ने नगर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों में कफ सिरप, एजिथ्रोमाइसिन और मलेरिया से सम्बंधित दवाओं का स्टॉक चेक किया. उन्होंने बताया कि संजीवनी मेडिकल स्टोर के अलावा किसी भी मेडिकल स्टोर के संचालक ने प्रतिरक्षक दवाओं का स्टॉक मेंटेन नहीं किया है. इनके पास स्टाॅक का कोई भी रिकॉर्ड नहीं है. अधिकांश मेडिकल स्टोरों में बिना डॉक्टरों की पर्ची के दवाइयां बेची जा रही हैं. एक मेडिकल स्टोर तो नाम पर किसी और का है और वहां दवा कोई और ही बेच रहा है.

पढ़ें:'सुगौली संधि की समय सीमा हुई पूरी, नेपाल वापस करे मिथिला का इलाका

वहीं, एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि अधिकांश मेडिकल स्टोरों में सफाई भी नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details