उत्तरकाशी: अनलॉक-5 की गाइडलाइन के अनुसार उत्तराखंड सरकार दो नवंबर से स्कूल खोलने जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, इस दौरान कोरोना के बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है इसलिए कोरोना से बचने के लिए जन आंदोलन शुरू किया गया है.
इस जन आंदोलन को स्काउट एंड गाइड के शिक्षक घर-घर तक पहुंचाएंगे. इस दौरान वे अभिभावकों को कोरोना के बारे में जागरुक करेंगे साथ ही उन्हें बताएंगे कि बच्चों को स्कूल भेजते समय किस तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत है, ताकि उनके बच्चे सुरक्षित रह सकें.