उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: अलग-अलग हादसों में चार की मौत, सात लोग घायल - 2 brothers died in scooty accident uttarkashi

पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार 18 जून को उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हैं. ये हादसे उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जिले में हुए हैं. उत्तरकाशी में तो एक स्कूटी (Uttarkashi Scooty Accident) हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हुई है.

उत्तरकाशी में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 18, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 5:40 PM IST

देहरादून:उत्तरकाशी कीडुंडा तहसील के लंबगांव-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस हादसे में स्कूटी सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. इसमें दो सगे भाई हैं जो टिहरी जिले के मुखेम गांव निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति उत्तरकाशी जनपद के पोखरियाल गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीएआरएफ की टीम ने तीनों शव को खाई से बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, ये तीनों लोग रातलधार से उत्तरकाशी की ओर आ रहे थे. मृतकों के नाम हैं-सोहन लाल (पुत्र फगडस दास निवासी मुखेम टिहरी गढ़वाल), मोहनलाल (पुत्र फगडस दास निवासी मुखेम टिहरी गढ़वाल) और हर्षलाल (पुत्र शांतिलाल निवासी पोखरियल गांव उत्तरकाशी). हादसे में मरने वाले हर्षलाल उत्तराखंड जल संस्थान उत्तरकाशी में फीटर के पद पर तैनात था.

उत्तरकाशी में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सड़क हादसों का पुराना इतिहास रहा है. बीते दिनों यमुना घाटी में डामटा के पास हरबर्टपुर-यमुनोत्री हाईवे पर जो सड़क हादसा हुआ, वो अबतक का सबसे भीषण सड़क हादसा था, जिसमें मध्यप्रदेश के 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी.

टिहरी में बोलेरो हादसा:वहीं, आज शनिवार को टिहरी में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे पर ऋषिकेश चंबा के बीच आगराखाल-सल्डोगी रोड पर बोलेरो पर बोल्डर गिर (Boulder fell over Bolero in Tehri) गया. हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हादसे के समय वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे में वाहन चालक प्यार सिंह व संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह घायल हो गए हैं.
पढ़ें-टिहरी में बोलेरो के ऊपर गिरा बोल्डर, दो घायल

लक्सर में ट्रक और कैंटर की भिड़ंत:वहीं, हरिद्वार लक्सर रोड (Haridwar Laksar Road) पर पीपली गांव के पास पथरी नदी के पुल के समीप एक ट्रक और कैंटर (truck and canter accident) की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में कार हादसे में एक की मौत 4 लोग घायल, हिमाचल प्रदेश के हैं सभी यात्री

रुद्रप्रयाग कार दुर्घटनाग्रस्त:वहीं, रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक हिमाचल नंबर की आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त (Road accident at Tilwara Mayali) हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

कार तिलवाड़ा से घनसाली की ओर जा रहा थी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन, DDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया. सभी घायलों को सड़क तक लाया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. घायलों का विवरण-दिलेर सिंह (32), पुत्र गुलजार सिंह, राहुल पुत्र मोहनलाल, मनप्रीत ठाकुर, पुत्र बलवंत, बलवीर सिंह, पुत्र गुरु वंश. वहीं, मृतक का नाम वीरु गिरी (30) निवासी उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है.

Last Updated : Jun 18, 2022, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details