उत्तरकाशी: मॉनसून में ग्रामीणों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और भू-धंसाव ग्रामीणों के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है. ताजा मामला सरनोल गांव के गडालगांव तोक का है. जहां राजगढ़ी-सरनोल मोटर मार्ग पर हो रहे भूस्खलन के चलते ग्रामीणों के मकानों और खेती पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
सरनोल गांव के गडालगांव तोक के निवासी चिरंजीव सेमवाल ने बताया कि मॉनसून सीजन में लगातार हो रही बारिश के कारण राजगढ़ी-सरनोल मोटर मार्ग पर भूस्खलन जारी है. जिससे गांव में करीब 6 से 7 परिवारों पर खतरा बना हुआ है. वहीं, मलबे के कारण गांव में खेती बर्बाद होने की कगार पर है लेकिन, कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई डिवीजन इस भूस्खलन को रोकने के लिए कोई सुरक्षा उपाय नहीं कर रहा है.