उत्तरकाशीःमेरा प्रणाम स्वीकार करें, हमें रोड दो. हम दुख तकलीफ में कहीं नहीं जा पाते, हमारे बच्चे परेशान हैं..ये कहना है कि नौगांव विकासखंड के सपेटा गांव के बुजुर्ग महिलाओं का. जो उम्र के पड़ाव में भी सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीते 10 दिनों से धरना दे रही हैं. लेकिन अभीतक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
दरअसल, नौगांव विकासखंड के सपेटा गांव के ग्रामीण बीते 10 दिनों से 2 किमी सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. ग्रामीण 24 घंटे बारी-बारी से धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विकासखंड मुख्यालय से महज 2 किमी की दूरी पर स्थित गांव के लिए आज तक सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो पाया है. जबकि, इस सड़क का निर्माण सीएम की घोषणा में भी है.