उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क के लिए बुजुर्ग महिलाओं ने लगाई गुहार, कहा- हमारे बच्चे परेशान हैं साहब! हमें रोड दीजिए

नौगांव विकासखंड के सपेटा गांव के लोग बीते 10 दिनों से 2 किमी सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. जिसमें बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं.

villagers strike
ग्रामीणों का धरना

By

Published : Jun 28, 2020, 8:38 PM IST

उत्तरकाशीःमेरा प्रणाम स्वीकार करें, हमें रोड दो. हम दुख तकलीफ में कहीं नहीं जा पाते, हमारे बच्चे परेशान हैं..ये कहना है कि नौगांव विकासखंड के सपेटा गांव के बुजुर्ग महिलाओं का. जो उम्र के पड़ाव में भी सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीते 10 दिनों से धरना दे रही हैं. लेकिन अभीतक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर ग्रामीण.

दरअसल, नौगांव विकासखंड के सपेटा गांव के ग्रामीण बीते 10 दिनों से 2 किमी सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. ग्रामीण 24 घंटे बारी-बारी से धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विकासखंड मुख्यालय से महज 2 किमी की दूरी पर स्थित गांव के लिए आज तक सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो पाया है. जबकि, इस सड़क का निर्माण सीएम की घोषणा में भी है.

ये भी पढ़ेंःबिर्थी फॉल की बूंदे कराती हैं ताजगी का एहसास, सैलानियों का इंतजार

ग्रामीणों ने बताया कि जब शासन-प्रशासन ने उनकी मांगों पर गौर नहीं तो उन्होंने खुद ही गांव के लिए सड़क बनाने की ठानी, लेकिन जैसे ही ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया तो बड़कोट एसडीएम समेत प्रशासन की टीम ने उनका काम रुकवा दिया. जिसके विरोध में ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. वहीं, अगले 5 दिन के भीतर सुनवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details