उत्तराखंड

uttarakhand

कोरोना 'जंग' में आगे आए जनप्रतिनिधि, भटवाड़ी ब्लॉक के गांवों में सैनिटाइजिंग शुरू

By

Published : Apr 12, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 3:36 PM IST

भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने साल्ड न्याय पंचायत के मेन बाजार समेत सड़कों, दुकानों और मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया. साथ ही हर्षिल घाटी के दूरस्थ गांवों में भी छिड़काव करवाया.

सैनिटाइजिंग
सैनिटाइजिंग

उत्तरकाशीःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID 19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लगातार आगे आ रहे हैं. जो खुद ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहे हैं. इसी क्रम में सीमांत भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख की ओर से प्रथम चरण में न्याय पंचायत और सड़क से सटे गांव में दुकानों व सड़कों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके.

कोरोना 'जंग' में आगे आए जनप्रतिनिधि.

भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत रविवार को साल्ड न्याय पंचायत पहुंची. जहां पर उन्होंने साल्ड के मेन बाजार समेत सड़कों, दुकानों और मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया. जबकि, उन्होंने हर्षिल घाटी के दूरस्थ गांवों में भी छिड़काव करवाया. साथ ही ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस समेत कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी.

गांव में छिड़काव करती भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन उल्लंघनः पुलिस तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से रख रही पैनी नजर

वहीं, ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने बताया कि सीमांत ब्लॉक में अभी भी कई गांव ऐसे हैं, जो सड़क मार्ग से दूर हैं. वहां पर सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध नहीं हो पाया है. इसलिए उनका प्रयास है कि जल्द ही दूरस्थ गांवों को भी सैनेटाइज किया जाए. अभी प्रथम चरण में सैनिटाइजिंग अभियान जारी है. इसके समाप्त होने के बाद दूसरा चरण शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Apr 12, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details