उत्तरकाशीःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID 19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लगातार आगे आ रहे हैं. जो खुद ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहे हैं. इसी क्रम में सीमांत भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख की ओर से प्रथम चरण में न्याय पंचायत और सड़क से सटे गांव में दुकानों व सड़कों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके.
भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत रविवार को साल्ड न्याय पंचायत पहुंची. जहां पर उन्होंने साल्ड के मेन बाजार समेत सड़कों, दुकानों और मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया. जबकि, उन्होंने हर्षिल घाटी के दूरस्थ गांवों में भी छिड़काव करवाया. साथ ही ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस समेत कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी.