उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेंगलुरू से बेटी ने कोरोना 'वॉरियर' पिता को भेजा खास तोहफा, DM ने ऐसे की मदद

उत्तरकाशी की साक्षी नेगी रावत बेंगलुरू में रहती हैं. उन्होंने लॉकडाउन के चलते कोरोना से 'जंग' लड़ रहे अपने चीफ फार्मसिस्ट पिता को उनके जन्मदिन पर N-95 मास्क भेंट किया. इसमें डीएम डॉ. आशीष चौहान ने उनकी सहायता की.

uttarkashi news
बेटी ने पिता को भेंट किया N95 मास्क.

By

Published : Apr 17, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 7:41 PM IST

उत्तरकाशी: लोग अभी तक जन्मदिवस जैसे अवसर पर कई मंहगे उपहार देते हैं, लेकिन कोरोना से 'जंग' में एक बेटी ने अपने चीफ फार्मसिस्ट पिता को N-95 मास्क भेंट किया है. ऐसा करने में उत्तरकाशी डीएम डॉ. आशीष चौहान ने उनकी सहायता की.

बता दें कि बेंगलुरू में रह रही उत्तरकाशी की साक्षी नेगी रावत ने ईटीवी भारत को फोन पर जानकारी दी कि बीते 16 अप्रैल गुरुवार को जिला अस्पताल में तैनात उनके चीफ फार्मसिस्ट पिता त्रेपन सिंह नेगी का जन्मदिन था. वह सोच रही थी कि इस कोरोना से 'जंग' में फ्रंटलाइन फाइटर पिता को N-95 मास्क गिफ्ट दिया जाए. लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं था.

बेटी ने पिता को भेंट किया N95 मास्क.

यह भी पढ़ें:प्रदेश में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने जिले में रेट

उन्होंने तब जिले के डीएम डॉ. आशीष चौहान से मदद मांगी, जिसमें डीएम ने उनकी पूरी सहायता की. उन्होंने एक बेटी के छोटे से अनुरोध पर उत्तरकाशी में जिला अस्पताल के चीफ फार्मसिस्ट को N-95 मास्क उपलब्ध करवाया. वहीं बेटी का गिफ्ट मिलने पर पिता भी भावुक नजर आए. गौर हो कि पिता और बेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीएम उत्तरकाशी को धन्यवाद दिया है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details