उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुनोत्री धाम में घुटनों तक बर्फ के बीच साधु की साधना, VIDEO VIRAL - saint praying in snowfall

यमुनोत्री धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. इसी बर्फबारी के बीच एक साधु शंखनाद कर देवी का आह्वान कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

snowfall in uttarkashi
snowfall in uttarkashi

By

Published : Dec 20, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 3:45 PM IST

उत्तरकाशी:केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम की यमुनोत्री धाम में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. यमुनोत्री धाम का नजारा बर्फबारी के बाद मनमोहक हो गया है. यमुनोत्री धाम में अब तक करीब 5 से 6 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है.

यमुनोत्री धाम में बर्फबारी के बीच साधु की साधना

अब तक आपने साधु संतों की भक्ती के तमाम किस्से सुने होंगे लेकिन ईटीवी भारत यमुनोत्री धाम की वो तस्वीर दिखाने जा रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मंदिर में पूजा हो रही है और एक साधु घुटनों तक बर्फ में खड़े होकर शंखनाद कर देवी का आह्वान कर रहे हैं. साधु ने कपड़ों के नाम पर सिर्फ एक शॉल ओढ़ रखा है.

पढ़ें-रुद्रपुर: कोहरे की चादर में लिपटा शहर, कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बता दें कि यमुनोत्री धाम में अब तक 5 से 6 फीट तक हिमपात हुआ है. धाम में रहने वाले साधुओं को बर्फ पिघलाकर पानी पीना पड़ रहा है. जानकारी मिली है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में रोजाना भारी बर्फबारी हो रही है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details