उत्तरकाशी: गंगोत्री हाई-वे पर चुंगी बड़ेथी के पास एनएआई्डीसीएल की ओर से चौड़ीकरण और पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसमें सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसके साथ ही निर्माण कार्य के आसपास किसी भी प्रकार के साइन बोर्ड तक की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी यहां कई बार पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग इस मामले में किसी तरह के कदम उठाने को तैयार नहीं है.
एनएआई्डीसीएल की ओर से भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी पिछले एक साल से गंगोत्री हाई-वे पर स्लाइड जोन के ट्रीटमेन्ट और सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही है. जहां लगातार कंपनी के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाये जा रहे हैं. कंपनी लगातार सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर काम कर रही है. इतना ही नहीं इसके साथ ही कार्यदायी संस्था के ट्रक और लोडर भी गंगोत्री हाई-वे पर फर्राटे से दौड़ रहे हैं. जो कि कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं.
पढ़ें-पांच बच्चों के पिता के साथ युवती फरार, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद