उत्तरकाशी: देश में वैश्विक महामारी के चलते ग्रामीण महिलाएं एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत घरों पर मास्क तैयार कर रही हैं. जिससे ग्रामीण महिलाओं को आजीविका का घर मे एक साधन उपलब्ध हो जाए. वहीं इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों आईएलएसपी की मदद से हैंडमेड मास्क को गांव में इन दिनों मनरेगा के कार्यों में लगे हुए ग्रामीणों और मजदूरों को उपलब्ध करवा रहे हैं. जिससे कि मनरेगा मजदूरों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के चलते कपड़ा उपलब्ध करा कर घर पर ही मास्क बनवाए जा रहे हैं. जिससे की महिलाओं को घर पर ही स्वरोजगार मिल सके. इस परियोजना के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों में महिला स्वयं सहायता समूह करीब 500 से 1000 मास्क तैयार कर रहीं हैं. इस मास्क को साफ करके दोबारा प्रयोग किया जा सकता है.