उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय के पास दिलसौड़ गांव के रास्ते पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण मार्ग बाधित हो गया है. इस मार्ग पर बीते 18 अगस्त को पहाड़ी से मलबा गिरा था. तब से अब तक इस मार्ग को सुचारु नहीं किया जा सका है. जिस कारण पिछले 6 दिन से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के एससी जेपी गुप्ता ने कहा कि वैकल्पिक तौर पर ट्रॉली लगाई जाएगी और मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है.
बता दें कि जिला मुख्यालय के पास दिलसौड़ गांव के रास्ते पर 18 अगस्त को पहाड़ी से भू-स्खलन हुआ था. जिस कारण रास्ता बंद हो गया है और लगभग 50 बच्चे 6 दिन से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने कहा कि लम्बे समय से वे पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. बावजूद शासन-प्रशासन उनकी इस समस्या की सुध नहीं ले रहा है.