उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के इस गांव के बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल, पूर्व विधायक ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण - उत्तराखंड में भूस्खलन

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास दिलसौड़ गांव में पहाड़ी से हुए भू-स्खलन के कारण मार्ग बाधित हो गया था. जिसके चलते ग्रामाणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बंद हुआ मार्ग.

By

Published : Aug 24, 2019, 10:56 PM IST

उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय के पास दिलसौड़ गांव के रास्ते पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण मार्ग बाधित हो गया है. इस मार्ग पर बीते 18 अगस्त को पहाड़ी से मलबा गिरा था. तब से अब तक इस मार्ग को सुचारु नहीं किया जा सका है. जिस कारण पिछले 6 दिन से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के एससी जेपी गुप्ता ने कहा कि वैकल्पिक तौर पर ट्रॉली लगाई जाएगी और मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है.

पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बंद हुआ मार्ग.

बता दें कि जिला मुख्यालय के पास दिलसौड़ गांव के रास्ते पर 18 अगस्त को पहाड़ी से भू-स्खलन हुआ था. जिस कारण रास्ता बंद हो गया है और लगभग 50 बच्चे 6 दिन से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने कहा कि लम्बे समय से वे पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. बावजूद शासन-प्रशासन उनकी इस समस्या की सुध नहीं ले रहा है.

पढ़ें:देवभूमि के मंदिरों से जेटली को था गहरा लगाव, सपरिवार पहुंचे थे जागेश्वर धाम

उधर, शनिवार को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण गांव पहुंचे. इस दौरान ग्रामाीणों ने अपनी समस्या उनके सामने रखी. विजयपाल ने कहा कि भू-स्खलन जानलेवा है. साथ ही कहा कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है की बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जिसके बाद पूर्व विधायक बुलाने के बुलाने पर लोक निर्माण विभाग के एससी मौके पर पहुंचे.

वहीं, मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के एससी जेपी गुप्ता ने कहा गांव के लिए वैकल्पिक तौर पर ट्रॉली लगाई जाएगी. साथ ही कहा कि भू-स्खलन वाले मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details