उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंदरकोट के पास बंद, वाहनों की लगी कतार - Uttarkashi Latest News

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई हैं. रुक रुककर मलबा और बोल्डर गिरने से जेसीबी चालकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

gangotri highway closed
गंगोत्री हाईवे बंद

By

Published : Jul 28, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 12:27 PM IST

उत्तरकाशीःजिले में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त हो गया है. बारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन से लगातार मार्ग बाधित हो रहे हैं. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश से गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया. इससे हाईवे बाधित हो गया. मलबा आने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं.

गुरुवार सुबह 9:30 बजे से गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास पहाड़ी से रुक रुककर मलबा और भारी बोल्डर गिरने लगे. इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरफ बाधित हो गया है. इससे मुसाफिरों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही हैं. लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. हाईवे बाधित होने से आने-जाने वाले वाहन दोनों ओर फंसे हुए हैं.
ये भी पढे़ंःटनकपुर में निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरी, दो मजदूर घायल, 5 घंटे चला रेस्क्यू

हालांकि, बीआरओ की जेसीबी मौके पर मार्ग को खोलने की जद्दोजहद कर रही है. लेकिन बार बार आ रहे मलबे और बोल्डर से जेबीसी चालकों को काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बंदरकोट पहाड़ी से लगातार पत्थर आ रहे हैं. इस कारण गंगोत्री हाईवे बंद है. जैसे ही पहाड़ी से पत्थर आने रुक जाएंगे. उसी दौरान हाईवे खोलने का कार्य शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jul 28, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details