उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के धरासू में पत्थरों की 'बरसात', ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही ठप - उत्तरकाशी ताजा खबर

उत्तरकाशी के धरासू में अचानक भारी भरकम बोल्डर और मलबा आ गिरा. जिससे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया है. बोल्डर और पत्थर गिरने की घटना कैमरे में कैद हुई है. जिसमें पहाड़ी से बोल्डर और पत्थर गिर रहे हैं, जो काफी खौफनाक है.

stones in Dharasu
धरासू में पत्थरों की 'बरसात'

By

Published : Jul 26, 2023, 4:10 PM IST

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं. ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे भी धरासू के पास भारी मलबा और बोल्डर गिरने से बंद हो गया है. हाईवे के दोनों ओर कई यात्री फंसे हुए हैं.

उत्तरकाशी पुलिस के मुताबिक, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर धरासू के पास अचानक पहाड़ी दरक गई है. जिससे भारी भरकम बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गिरा. जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है. गमीनत रही कि जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस वक्त नीचे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई. पुलिस की मानें तो हाईवे खुलने में समय लग सकता है. फिलहाल, हाईवे को खोलने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःभूस्खलन से उत्तरकाशी सरनौल गांव को खतरा, टिहरी के बूढ़ाकेदार में चार मकान जमींदोज

यमुनोत्री हाईवे कई जगहों पर बंदःउधर, यमुनोत्री हाईवे भी कई जगहों पर बाधित है. बड़कोट एसएचओ संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे कई जगहों पर बाधित है. जिसके कारण अभी यमुनोत्री की यात्रा करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. सुरक्षा के मद्देनजर अभी यात्रा वाहनों को दोबाटा बैरियर से आगे नहीं भेजा जा रहा है. यात्रियों को विभिन्न होटलों में ठहराया गया है.
ये भी पढ़ेंःटिहरी के घनसाली में भयानक भूस्खलन, मलबे में दबे चार मकान

उत्तराखंड में येलो अलर्टःगौर हो कि उत्तराखंड में मॉनसून अपने पूरे चरम पर है. मौसम विभाग ने बारिश का यह सिलसिला आगामी 30 जुलाई तक जारी रहने की आशंका जताई है. चेतावनी के तौर पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान भारी बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details