उत्तरकाशी: बीते दिसंबर माह में प्रयागराज संगम के उत्तरी किनारे से शुरू अतुल्य गंगा अभियान के तहत मुंडमाला परिक्रमा 25 अप्रैल को उत्तराखंड में प्रवेश करेगी. जिसमें प्रतिभाग करने के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने उत्तरकाशी के पूर्व सैनिकों का आह्वान किया है.
उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि इस अभियान के तहत गंगा की अखण्डता को बनाए रखने के लिए गंगा प्रहरियों की नियुक्ति की जाएगी. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने उत्तरकाशी के पूर्व सैनिकों के साथ निम सभागार में एक बैठक की. जिमसें उन्होंने पूर्व सैनिकों को गंगा की मुंडमाला परिक्रमा से जुड़ने की बात कही. साथ ही कहा कि इस यात्रा के दौरान गंगा के किनारे क्षेत्रों में पानी की शुद्धता की टेस्टिंग के साथ मिट्टी के सैंपलिंग की जाएगी. साथ ही गंगा स्वच्छता के लिए प्रत्येक शहर में गंगा प्रहरियों की नियुक्ति की जाएगी.