उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेलांग घाटी सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

नेलांग घाटी से लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में एसडीआरफ का पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एसडीआरएफ की अलग-अलग टुकड़ियां ऑपरेशन में जुटी हैं.

uttarkashi news
बागेश्वर के कपकोट में डूबा एक व्यक्ति.

By

Published : Jul 18, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 5:16 PM IST

देहरादून:मॉनसून सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग पर्वतीय हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं से निपटना भी हर बार की तरह बड़ी चुनौती रहता है. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटों से पुलिस आपदा प्रबंधन बल एसडीआरएफ की अलग-अलग टुकड़ियां राज्य के कई स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए हैं.

एसडीआरएफ के अलग-अलग रेस्क्यू ऑपरेशन इस प्रकार हैं:-

उत्तरकाशी:

भैरव घाटी के पास नेलांग घाटी दुर्गम क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बीआरओ का एक ट्रक मलबे में दब गया. सूचना पर उत्तरकाशी मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर जाकर घटनास्थल में ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू के दौरान पता चला कि भैरव घाटी से लगभग 14 किलोमीटर दूर नेलांग रोड की तरफ बीआरओ का एक ट्रक ड्राइवर सहित 100 मीटर नीचे खाई में गिरा था. हालांकि, गनीमत रही कि ट्रक में सवार बाकी तीन से चार लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे.

रेस्क्यू के दौरान देखा गया कि ट्रक का आगे का हिस्सा नदी में डूबा हुआ था. देर रात तक सघन चेकिंग की गई लेकिन ड्राइवर का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है. व्यक्ति की सर्चिंग जारी है.

उत्तरकाशी के भटवाड़ी खाई में गिरी ऑल्टो कार.

वहीं, दूसरी ओर उत्तरकाशी के भटवाड़ी खाई में गिरी कार से तीन घायलों को बचाया गया. शुक्रवार रात भटवाड़ी पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर एक ऑल्टो कार के गिरने की सूचना एसडीआरएफ पटवारी पोस्ट को मिली. जानकारी के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से 30 मीटर के खाई में उतरकर 3 घायल लोगों को बचाया. जिसके बाद घायलों को भटवाड़ी के अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.

भटवाड़ी में कार दुर्घटना में रेस्क्यू किया गया युवक.

ये भी पढ़ें:डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक

रुद्रप्रयाग:

केदारनाथ एसडीआरएफ पोस्ट में सूचना मिली कि घाटी के रुद्रा प्वाइंट में एक लड़की की तबीयत खराब हो गई. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंची. वहां से पीड़ित युवती को प्राथमिक उपचार देकर रुद्रप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया. जहां युवती का इलाज जारी है.

बागेश्वर:

शुक्रवार को हुई एक और घटना में बागेश्वर के कपकोट में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना के बाद से एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बागेश्वर पोस्ट के कपकोट में डूबा व्यक्ति.

टिहरी गढ़वाल:

पोस्ट डालनवाला थाना मुनि की रेती से शुक्रवार शाम कैलाश गेट के पास एक व्यक्ति की डूबने की सूचना एसडीआरएफ टीम को मिली. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाये हुए है.

टिहरी के घनसाली में गिरा ट्रैक्टर.

इसके साथ ही टिहरी अंतर्गत घनसाली के गेजना गांव के पास एक ट्रैक्टर गिरने की घटना सामने आई, जिसके बाद एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर सात लड़कियों सहित ड्राइवर को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला. ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का उपचार जारी है.

टिहरी गढ़वाल के घनसाली से 7 लड़कियां रेस्क्यू.

घायलों की सूची-

  • करीना पुत्री लक्ष्मण सिंह उम्र 14 वर्ष
  • सुमन पुत्री वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष
  • आरती पुत्री भगवान सिंह उम्र 18 वर्ष
  • नीतू पुत्री भगवान सिंह उम्र 20 वर्ष
  • पूजा पुत्री वीरेंद्र सिंह उम्र 14 वर्ष
  • अंजलि पुत्री सुरवीर सिंह उम्र 16 वर्ष
  • विमला पुत्री गब्बर सिंह उम्र 20 वर्ष
  • नवनीत त्यागी (चालक) पुत्र जोगिंदर सिंह उम्र 25 वर्ष
Last Updated : Jul 18, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details