उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarkashi Avalanche: 10वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दो पर्वतारोही अभी भी लापता - दो पर्वतारोही लापता

उत्तरकाशी एवलॉन्च आने के बाद बीते दस दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. अबीतक 27 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन 2 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों का अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, बिगड़ता मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी दिक्कतें पैदा कर रहा है.

Rescue
Rescue

By

Published : Oct 13, 2022, 6:31 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में द्रौपदी डांडा टू में आए एवलॉन्च के दसवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे का 29 पर्वतारोही शिकार हुए थे, जिसमें से 27 के शव मिल चुके हैं, जबकि दो लोगों की तलाश जारी है. 27 में 26 शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं. केवल एक शव एडवांस बेस कैंप पर ही फंसा हुआ है. मौसम खराब होने की वजह शव को एडवांस बेस कैंप से मातली हेलीपैड लाना मुश्किल हो रहा है.

गुरुवार को उम्मीद थी कि एडवांस बेस कैंप पर फंसे हुए एक पर्वतारोही के शव को मातली हेलीपैड लाया जाएगा. लेकिन खराब मौसम होने के कारण ये मुमकिन नहीं हो पाया. वहीं, दो लापता पर्वतारोहियों की तलाश रेस्क्यू ऑपरेशन दसवें दिन भी जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बड़ी बांधा बन रहा है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि खराब मौसम के कारण अभी बैस कैंप से पर्वतारोही का शव मातली नहीं लाया गया. लापता पर्वतारोहियों की तलाश में रेस्क्यू कार्य अभी जारी है.
पढ़ें-उत्तरकाशी एवलॉन्च: रेस्क्यू में इंद्रा और रजिया ने दिखाया दम, लखनऊ से आए डॉग्स हैं खास

बता दें कि बीती चार अक्टूबर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 42 सदस्य हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. इस हादसे में 29 पर्वतारोही लापता हो गए थे, जिसमें से 27 पर्वतारोहियों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि, दो की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details