उत्तरकाशी:सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन (Draupadi Danda Avalanche) की चपेट में आए 44 पर्वतारोहियों में से 14 को बचाया गया. वहीं एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम (SDRF and ITBP Rescue) रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. 20 अन्य पर्वतारोहियों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. कुल 10 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं.
क्या बोले डीजीपी: डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आज मौसम साफ था. इसलिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एनआईएम की टीमें रेस्क्यू के लिए भेजी गईं. आज 6 शव बरामद किए गए हैं. अब तक कुल 10 शव बरामद किए जा चुके हैं. करीब 20 लोग लापता हैं. तलाशी अभियान जारी है.
सरकार ने की मुआवजे की घोषणा: उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना और उत्तरकाशी हिमस्खलन आपदा दोनों में मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है.
उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन हुआ. इसमें अभी तक 10 शव बरामद कर लिए गए हैं. हिमस्खलन की चपेट में आए 44 पर्वतारोहियों में से 14 को बचाया गया. वहीं एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. वहीं द्रौपदी डांडा-2 में हुए एवलॉन्च में बुधवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. अब तक कुल 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. इनमें छह घायलों को मातली हेलीपैड से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि सभी को सामान्य चोटें आई हैं, जबकि आठ लोगों को हर्षिल से मातली हेलीपैड लाया जा रहा है. एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान ने बताया कि सभी आठ लोग स्वस्थ हैं, जिनको निम भेजा जा रहा है. गौर हो कि बीते दिन उत्तरकाशी जिले में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के एडवांस प्रशिक्षण कोर्स के दौरान द्रौपदी का डांडा-2 से दुखद घटना सामने आई.
उत्तरकाशी एवलॉन्च के बाद राहत बचाव कार्य जारी पढ़ें- उत्तरकाशी एवलॉन्च: अब तक 7 शव बरामद, 8 लोग रेस्क्यू, 25 लापता, ये हैं पर्वतारोहियों के नाम, PM ने जताया दुख द्रौपदी डांडा (height 5670 m) में मंगलवार को सुबह 41 प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों का दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया था. वहीं हादसे में उत्तरकाशी के लोंथरू गांव की एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और भुक्की गांव की नौमी की मौत भी हुई है. इनमें सभी लोग क्रेवास में (ग्लेशियर के बीच) फंसे हुए बताए जा रहे हैं. ये द्रौपदी डांडा पर्वत चोटी उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में भुक्की गांव के ऊपर स्थित है. उत्तरकाशी जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य सरकार ने दल के रेस्क्यू के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर द्रौपदी डांडा भेजे हैं, जो रेस्क्यू अभियान में लगे हैं. वहीं निम समेत एनडीआरएफ और एसडीआरफ, आइटीबीपी की टीमें यहां रेस्क्यू कार्य में जुटी हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत, मई में सागर माथा पर लहराया था तिरंगा
वहीं हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी दुख जता चुके हैं. PM मोदी ने कहा यह दुखद है कि हमने एनआईएम उत्तरकाशी पर्वतारोहण अभियान से जुड़े लोगों की बहुमूल्य जान गंवाई है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. बचाव अभियान जारी है और स्थिति पर अधिकारियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है.