उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुनोत्री विधानसभा सीट पर बीजेपी के खिलाफ उठे बगावती सुर, गंगोत्री में भी सुगबुगाहट - उत्तराखंड बीजेपी

उत्तराखंड बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसके बाद बगावती सुर भी उठने लगे हैं. ऐसा ही हाल यमुनोत्री विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है. जहां पूर्व दर्जा मंत्री जगवीर भंडारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. उधर, गंगोत्री सीट पर बगावत की सुगबुगाहट है.

bjp leader Jagveer Bhandari
दर्जा मंत्री जगवीर भंडारी

By

Published : Jan 20, 2022, 8:32 PM IST

उत्तरकाशीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने 59 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिसमें उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, यमुनोत्री और पुरोला विधानसभा से भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद सबसे पहले यमुनोत्री विधानसभा में भाजपाइयों ने बगावती सुर बुलंद कर दिए हैं. ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

दरअसल, बीजेपी से 2012 में प्रत्याशी रहे और पूर्व दर्जा मंत्री जगवीर भंडारी ने खुले तौर पर इस विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी केदार रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उनका यह भी कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी में उपेक्षित दावेदारों के प्रतिनिधि के रूप में वो यमुनोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ेंःयमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में BJP विधायक का विरोध, जनता बोली-केदार रावत पसंद नहीं

यमुनोत्री सीट से जगवीर भंडारी लड़ेंगे निर्दलीय चुनावःबता दें कि बीजेपी ने गंगोत्री विधानसभा से सुरेश चौहान, यमुनोत्री सीट से सिटिंग विधायक केदार रावत और पुरोला से दुर्गेश्वर लाल को प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद अब बीजेपी में बगावती सुर बुलंद हो गए हैं. यमुनोत्री विधानसभा से 2012 में बीजेपी के विधायक प्रत्याशी रहे एवं पूर्व दर्जा मंत्री जगवीर भंडारी ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की है. जिसमें उन्होंने निर्णय लिया है कि वो इस चुनाव में निर्दलीय तौर पर ताल ठोकेंगे. साथ ही वर्तमान विधायक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड बीजेपी की पहली लिस्ट में 10 विधायकों के कटे टिकट, इनके उम्मीदों पर फिरा पानी

गंगोत्री विधानसभा सीट पर दिख रहे बगावती तेवरःवहीं, गंगोत्री विधानसभा में अभी तक हालांकि किसी दावेदार ने खुलकर बगावती तेवर नहीं दिखाए हैं, लेकिन बीजेपी के दावेदारों के समर्थकों के सोशल मीडिया पर डाले जा रहे पोस्ट को देखकर यही लगता है कि गंगोत्री में दो से तीन दावेदार बगावत तेवर दिखा सकते हैं. साथ ही पार्टी के खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं. पूर्व राज्य मंत्री सूरतराम नौटियाल के समर्थकों का कहना है कि सब कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details