उत्तरकाशी:कुंवा गांव में रुद्रेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कलश चढ़ाने के बाद मंदिर के गर्भ गृह में जलाभिषेक के लिए शिवलिंग की स्थापना की गई. साथ ही गांव की सुख-समृद्धि के लिए थाती पूजन कर गांव के देव निसाणों की पूजा की गई. साथ ही ग्रामीणों इस दौरान मंदिर परिसर में रासो तांदी नृत्य कर सुख-समृद्धि की कामना की.
रुद्रेश्वर देवता मंदिर में रासो तांदी नृत्य की धूम, जमकर थिरके लोग, देखें वीडियो - Uttarkashi Raso Tandi Dance
Uttarkashi Rudreshwar Devta Temple उत्तरकाशी में कुंवा गांव में रुद्रेश्वर देवता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर स्थानीय लोगों ने रासो तांदी नृत्य का आयोजन किया. लोग ढोल-दमाऊ और रणसिंगे की थाप पर जमकर थिरके और भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर दूर-दूर से लोग पहुंचे.
नौगांव के कुंवा गांव में रुद्रेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. सुबह से ही रुद्रेश्वर देवता की विशेष पूजा-अर्चना की. पूजा एवं हवन के बाद रुद्रेश्वर देवता के देव माली संकित थपलियाल, बौखनाग नाग के दिनेश उनियाल और छलेश्वर देवता के देव माली सुमित नौटियाल ने मंदिर के ऊपर कलश चढ़ाया. कलश को सात जल धाराओं से एकत्र जल से स्नान करवाया गया. इस दौरान महिलाओं ने तांदी नृत्य कर जश्न मनाया.
पढ़ें-सावन की शिवरात्रि पर भोले के जयकारों से गूंजा हरिद्वार का दक्ष प्रजापति मंदिर
वहीं 40 परिवारों ने 2010 में मंदिर का बीड़ा उठाया था. जिसका निर्माण कार्य 13 साल बाद पूरा हुआ है. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से जुटाए गए चंदे से निर्माण कार्य पूरा करवाया है. मंदिर पर लगी देवदार की लकड़ी पर विभिन्न तरह की नक्कासी को उकेरा गया है. इस मौके पर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शांति थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद, ज्वाला प्रसाद गौड़, राम प्रसाद सेमवाल, ओमप्रकाश थपलियाल, लोकेंद्र गौड़, टीका राम, दिनेश कुमार, बलवीर सिंह, श्याम डोभाल, प्रताप चौहान आदि मौजूद रहे.