उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर 6 साल तक युवती से दुष्कर्म करता रहा युवक, FIR दर्ज - rape complaint

एक युवती की तहरीर पर लखनऊ निवासी अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता ने युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

image.
मुकदमा दर्ज .

By

Published : Dec 24, 2019, 5:19 PM IST

उत्तरकाशी:देवभूमि में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तरकाशी जिले का है, जहां युवती ने लखनऊ के रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी पिछले 6 सालों से उससे झूठ बोलकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता का आरोप है कि अभिषेक नामक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ बलात्कार किया. अभिषेक तब से अब तक शादी का झांसा देकर बार-बार उसके साथ बलात्कार करता रहा. जिसके कारण युवती की पढ़ाई भी प्रभावित हुई, लेकिन अब युवक उससे शादी करने से इंकार कर रहा है.

पढ़ें- 5 करोड़ से अधिक रुपये लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी, डीएम कार्यालय पर पीड़ितों ने किया प्रदर्शन

एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मंगलवार को एक युवती की तहरीर पर लखनऊ निवासी युवक अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 313 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details