उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हम 10 मुख्यमंत्री बदलें...हमारी मर्जी, राजनाथ सिंह का कांग्रेस को जवाब

बीजेपी पर कांग्रेस का निशाना इस बात को लेकर रहता है कि उन्होंने एक ही कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदले. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने पर राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, हमने कभी किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा. पार्टी का मुख्यमंत्री बदलना हमारा अंदरूनी मामला है. हम तीन क्या 10 मुख्यमंत्री बदलें, हमारी मर्जी.

rajnath-singhs-statement-on-changing-chief-minister-in-uttarakhand
मुख्यमंत्री बदलने को लेकर राजनाथ सिंह का बयान,

By

Published : Jan 6, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 4:02 PM IST

उत्तरकाशी:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी (Defense Minister rajnath singh in uttarkashi) में आज विजय संकल्प रैली का समापन (BJP Vijay Sankalp Rally concludes) किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री बदलने को लेकर विपक्ष के हमलावर रुख पर पलटवार किया. राजनाथ सिंह ने कहा हम पांच साल में दस बार मुख्यमंत्री बदलें इससे आप को क्या, ये पार्टी का अंदरुनी मामला है.

राजनाथ सिंह ने कहा हमने कभी किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा. अगर हम किसी के चेहरे पर चुनाव लड़ते तो हम कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बदलते. राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने पार्टी के तौर पर और कमल के निशान पर चुनाव लड़ा था. जिसके कारण हमने राज्य में अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां दी. उन्होंने कहा हमारा कोई भी मुख्यमंत्री बुरा नहीं था.

मुख्यमंत्री बदलने को लेकर राजनाथ सिंह का बयान

पढ़ें-उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां

राजनाथ सिंह ने कहा भाजपा एक बड़ी पार्टी है. यहां सभी फैसले सोच समझ कर लिये जाते हैं. ये सभी फैसले पार्टी करती है कि किस को क्या जिम्मेदारी देनी है. इस सभी बातों को ध्यान में रखकर ही हम लोगों ने मुख्यमंत्री बदल दिया.

बता दें उत्तरकाशी में बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन के मौके पर राजनाथ सिंह ने ये सब बातें कहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह भी यहां मौजूद रहे.

पढ़ें-PM मोदी ने गढ़वाली में क्यों की भाषण की शुरुआत, त्रिवेंद्र ने खोला राज

गंगोत्री विधानसभा सीट में विजय संकल्प रैली का समापन बीजेपी की एक विशेष रणनीति मानी जा रही है. क्योंकि गंगोत्री विधानसभा सीट से जो भी विधायक जीता है आज तक उसी पार्टी की सरकार बनती आई है. बीजेपी भी इसी मिथक के साथ चल रही है. गंगोत्री विधानसभा सीट सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है. यही कारण है कि सैनिकों को लुभाने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन पर उत्तरकाशी पहुंचे थे.

Last Updated : Jan 6, 2022, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details