मसूरी/उत्तरकाशी:पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से ही बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. दूसरी ओर मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर सुवाखोली के पास बर्फबारी होने से यातायात प्रभावित रहा. कई लोग बर्फबारी के कारण मार्ग पर फंसे हुए हैं. वहीं, बर्फबारी होने के कारण सड़क पर फिसलन होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, उत्तरकाशी में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
धनौल्टी में बर्फबारी: बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में लोग मसूरी से धनौल्टी का रूख कर रहे हैं, जिससे मसूरी-टिहरी-धनौल्टी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जिससे यतायात भी प्रभावित हो रहा है. लोगों का कहना है कि ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी यहां मौजूद है, जिससे पर्यटक काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि धनौल्टी के आसपास देर रात काफी बर्फबारी हुई. जिससे यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया है. वहीं, कई क्षेत्रों में लाइट ना होने के कारण भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मार्ग पर फंसे पर्यटक: उन्होंने कहा कि देर रात धनौल्टी और आसपास के क्षेत्र में पहुंचे पर्यटक फंस गए हैं. वहीं, सड़क पर फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्लिप हो रही हैं. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ऐसे में मौके पर न तो पुलिस है और ना ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. पर्यटकों ने प्रशासन और पुलिस से धनौल्टी और सुवाखोली में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की है.