उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास बंद, पौड़ी में बारिश से लौटी ठंड

उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन ठंड ने परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, भारी बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप में बंद हो गया है. पौड़ी की बात करें तो वहां भी रूक-रूक हो रही बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है.

gangotri highway closed due to snowfall
बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे बंद

By

Published : Feb 26, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 10:18 PM IST

उत्तरकाशी/पौड़ी/पिथौरागढ़ःसीमांत उत्तरकाशी जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे एक बार फिर से आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उधर, पौड़ी में बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

बता दें कि शनिवार को उत्तरकाशी में सुबह ही बारिश शुरू हो गई थी. दिनभर रिमझिम बारिश होने से तापमान काफी गिर गया है. वहीं, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फबारी हुई है. सुक्की टॉप से आगे जबरदस्त बर्फबारी होने से गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है. इसके साथ ही भैरोंघाटी-नेलांग रूट पर भी बर्फबारी होने से आवागमन की गतिविधियां रूक गई है.

बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास बंद.

सुक्की टॉप में बीआरओ की मशीनरी मौके पर जाकर हाईवे को यातायात के लिए बहाल करने में जुटी है. खराब मौसम के बीच हाईवे को खोलने में मजदूरों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. उधर, यमुनोत्री हाईवे पर फिलहाल यातायात सुचारू है. इसके अलावा देहरादून-सुवाखोली, लंबगांव-धौंतरी मोटरमार्ग समेत अन्य लिंक मार्गों पर आवागमन जारी है.
ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा के बिनसर में ताजा हिमपात, बर्फ की फाहों को देख खुशी से झूमे सैलानी

पौड़ी में बारिश से लौटी ठंडःपौड़ी जिले में लगातार बारिश हो रही है. हालांकि, जिले में एक भी मोटर मार्ग बंद होने की सूचना नहीं है. मौसम की चेतावनी के मद्देनजर डीएम ने आपदा प्रबंधन केंद्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं, रूक-रूककर हो रही बारिश से पौड़ी में एक बार फिर ठंड लौट आई है.

पौड़ी के थलीसैंण, नैनीडांडा व धुमाकोट क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर से ही बारिश हो रही है. जो कि शनिवार को भी जारी रही. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार जिले में कोई मोटर मार्ग अवरूद्ध नहीं है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बर्फबारीःपिथौरागढ़ में आज (शनिवार) दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा. हिमनगरी मुनस्यारी समेत जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां लगातार बर्फबारी जारी है. मुनस्यारी मुख्यालय के साथ ही खलियाटॉप, कालामुनि, बलाती, बेटुलीधार के साथ ही दारमा और व्यास घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रोब में बर्फबारी हो रही है. वहीं, पिथौरागढ़ मुख्यालय और नाचनी, डीडीहाट, अस्कोट, बेरीनाग, कनालीछीना इत्यादि क्षेत्रों में बारिश हो रही है. हिमपात और निचले इलाकों में बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है.

Last Updated : Feb 26, 2022, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details