उत्तरकाशी: एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स के शौकीन अब उत्तरकाशी में रिवर राफ्टिंग (River rafting in Uttarkashi) का लुत्फ ले सकेंगे. पर्यटन विभाग उत्तरकाशी (Tourism Department Uttarkashi) की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग की माने तो अगले दो दिन बाद स्थानीय युवक एवं युवतियां भागीरथी नदी में तिलोथ पुल से जोशियाड़ा झील तक निशुल्क राफ्टिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तरकाशी: तिलोथ पुल से जोशियाड़ा झील तक होगी राफ्टिंग, पर्यटक लेंगे वाटर स्पोर्टस का लुत्फ - रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर
उत्तरकाशी पर्यटन विभाग तिलोथ पुल से जोशियाड़ा झील तक राफ्टिंग को लेकर तैयारियां शुरू करने जा रहा है. साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय युवाओं को 5 दिवसीय निशुल्क रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं, विभाग के इस कदम से जहां पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. वहीं, स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा.
साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अली खान ने कहा साहसिक पर्यटन को बढ़ावा (promotion of adventure tourism) देने के लिए स्थानीय युवाओं के लिए विभाग की ओर से 5 दिवसीय निशुल्क रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर (River Rafting Training Camp) आयोजित किया जा रहा है. ताकि, युवाओं को रोजगार के नए संसाधन मिल सके.
ये भी पढ़ें:नैनीडांडा बहुउद्देशीय शिविर से गायब हुए अधिकारी, विधायक दलीप रावत ने डीएम को सुनाई खरी खोटी
उन्होंने कहा प्रशिक्षण शिविर 9 दिसंबर से शुरू होगा और अगले 5 दिनों तक चलेगा. इसका संचालन स्थानीय एजेंसियों द्वारा करवाया जा रहा है. पर्यटन विभाग ने एसडीआरएफ के साथ तिलोथ पुल से जोशियाड़ा झील तक स्थलीय निरीक्षण किया और रिवर राफ्टिंग का ट्रायल के लिए इसे उपयुक्त पाया.