पुरोला:उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के डैरिका गांव में क्वारंटाइन किये गए एक युवक की बुधवार रात (27 मई) 10 बजे दून अस्पताल में मौत हो गई. युवक हैदराबाद से अपने एक साथी के साथ 20 मई को गांव पहुंचा था. दोनों युवक हैदराबाद के एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते थे.
16 मई को हैदराबाद से चले दोनों युवक कम्पनी के ट्रक से 19 मई सुबह चार बजे रुड़की पहुंचे. रुड़की से पैदल विकास नगर पहुंचे. मृतक के साथी युवक बताया कि 20 मई को उनको लेने उसका भाई विकासनगर पहुंचा था. 20 मई को तीनों युवक डैरिका पहुंचे जहां उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र में क्वारंटाइन किया गया. 24 मई को युवक ने उल्टी की शिकायत करने पर चिकित्सकों ने उसका चेकअप किया.