उत्तरकाशी:पुरोला विकासखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार के सभी व्यापारी अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद करके मुख्य बाजार में चक्का जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए. दरअसल, पुरोला के व्यापारियों का आरोप है कि बीती रात कुमोला रोड पर नशे में एक युवक ने पुरोला व्यापार मंडल के महामंत्री के साथ मारपीट की है. व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
आज शनिवार सुबह पुरोला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारी मुख्य बाजार में सड़क पर ट्रैफिक रोककर चक्का जाम कर धरने पर बैठे गए. पुरोला व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अंकित पंवार ने आरोप लगाया कि बीती रात वह कुमोला रोड से घर जा रहे थे, तभी वहां पर मौजूद नशे में धुत युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी और आरोप लगाया कि पिस्टल दिखाकर उसके बट्ट से मारने की कोशिश की.