पुरोला:उत्तरकाशी के पुरोला में पुलिस ने एक शातिर चोर को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक घर का ताला तोड़कर कुछ नगदी और गैस सिलेंडर चोरी करके ले गया था.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 निवासी दिनेश कुमार ने थाने में मामले की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विजय सिंह है, जो मोरी विकासखंड के नानाई का रहने वाला है.