उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, पुलिस अधीक्षक ने टीम को किया पुरस्कृत - Purola Police Action

थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि पुरोला थाने में दिनेश कुमार नाम के व्यक्ति ने चोरी की शिकायत की थी. जिसके आधार पर टीम का गठन कर 24 घंटों के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया गया है.

Purola police arrested the thief
पुरोला पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया

By

Published : Oct 4, 2020, 8:31 AM IST

पुरोला:उत्तरकाशी के पुरोला में पुलिस ने एक शातिर चोर को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक घर का ताला तोड़कर कुछ नगदी और गैस सिलेंडर चोरी करके ले गया था.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर.

नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 निवासी दिनेश कुमार ने थाने में मामले की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विजय सिंह है, जो मोरी विकासखंड के नानाई का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: देवोत्थान सेवा समिति ने 4,896 मृतकों की अस्थियां गंगा में की प्रवाहित

वहीं, थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि पुरोला थाने में दिनेश कुमार नाम के व्यक्ति ने चोरी की शिकायत की थी. जिसके आधार पर टीम का गठन कर 24 घंटों के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया गया है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को एक हजार रुपए का इनाम भी दिया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details