उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला में अवैध डोडा पोस्त की खेती, 9 लोग गिरफ्तार

पुरोला पुलिस ने मटियाली गांव की छानीयों में डोडा पोस्त की अवैध खेती कर रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

purola
पुरोला में अवैध डोडा पोस्त की खेती

By

Published : Oct 13, 2020, 10:27 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद की यमुना घाटी के पुरोला क्षेत्र में अभी भी अवैध डोडा पोस्त की खेती बदस्तूर जारी है. जिसके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुरोला पुलिस ने मटियाली गांव की छानीयों में डोडा पोस्त की अवैध खेती कर रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस में सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

2 महिला समेत 9 लोग गिरफ्तार

पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर ने कहा कि सूचना के आधार पर पुरोला के मटियाली गांव की छानियों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके पर 9 ग्रामीणों को अवैध पोस्त की खेती करते हुए पकड़ा गया, जिसमें 2 महिलाएं शामिल है. पुलिस ने अवैध खेती कर रहे लोगों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:मेरे कार्यकाल में युवाओं को ज्यादा रोजगार मिला, त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह विफल: हरदा

सभी आरोपियों के खिलाफ 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि पोस्त से ही अफीम बनाई जाती है. इसलिए पुलिस कोशिश कर रही है कि नशे को जड़ से ही समाप्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details