उत्तरकाशी: जनपद की यमुना घाटी के पुरोला क्षेत्र में अभी भी अवैध डोडा पोस्त की खेती बदस्तूर जारी है. जिसके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुरोला पुलिस ने मटियाली गांव की छानीयों में डोडा पोस्त की अवैध खेती कर रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस में सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर ने कहा कि सूचना के आधार पर पुरोला के मटियाली गांव की छानियों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके पर 9 ग्रामीणों को अवैध पोस्त की खेती करते हुए पकड़ा गया, जिसमें 2 महिलाएं शामिल है. पुलिस ने अवैध खेती कर रहे लोगों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.