उत्तरकाशी:पुरोला राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत बरफिया लाल जुवांठा स्थित राजकीय महाविद्यालय में भवन का निर्माण कार्य एक साल से ठप है. ऐसे में करोड़ों की लागत से बन रही ये निर्माणाधीन इमारत अब आवारा पशुओं का अड्डा बनी हुई है. साथ ही निर्माण एजेंसी ने परिसर में बिजली की कई नंगी तारें छोड़ रखी है. जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें:चिदंबरम को ED की हिरासत से राहत, पांच सितंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला
बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत एक कम्प्यूटर कक्ष और एक बैठक कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए प्रशासन कंस्ट्रक्शन कम्पनी को 1 करोड़ 30 लाख रुपये का ठेका दिया गया था. जिसमें से कंपनी को 1 करोड़ 20 लाख का भुगतान हो चुका है. बावजूद इसके अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है.