उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला प्रशासन ने घर-घर जाकर पहुंचाया राशन - corona lockdown

कोरोना वायरस को देखते हुए पुरोला उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कई टीमों को गठित कर लोगों के घर-घर तक राशन पहुंचाया. साथ ही लोगों की अन्य समस्याओं को भी गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

purola
पुरोला

By

Published : Apr 13, 2020, 7:05 PM IST

पुरोला:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं, वहीं गरीब और मजदूरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

लॉकडाउन में सभी काम काज बंद होने से गरीब अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं. इसी को देखते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कई टीमों को गठित कर लोगों के घर-घर तक राशन पहुंचाया. साथ ही लोगों की अन्य समस्याओं को भी गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

घर-घर जाकर पहुंचाया राशन.

पढ़ें:बागेश्वर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई फसल की कटाई

उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कोरोना महामारी को देखते हुए गरीब और मजदूरों के घरों तक राशन पहुंचाया. उन्होंने कई टीमें गठित कर घरों तक राशन पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वॉलिंटियर्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details