पुरोला:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं, वहीं गरीब और मजदूरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन में सभी काम काज बंद होने से गरीब अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं. इसी को देखते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कई टीमों को गठित कर लोगों के घर-घर तक राशन पहुंचाया. साथ ही लोगों की अन्य समस्याओं को भी गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.