पुरोला:गोविंद वन्य जीव विहार के केदारकांठा और हरकीदून में पर्यटकों की संख्या सिमित करने और शीतकाल के लिए पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के खिलाफ सांकरी और नैटवाड़ क्षेत्र के पर्यटन व्यवसायियों ने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
गुरुवार को मोरी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग सांकरी में बड़ी संख्या में एकत्र हुए. जहां उन्होंने पार्क प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पर्यटन व्यवसायी चंद्रमणि रावत ने कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का रोजगार केदारकांठा, विश्व प्रसिद्ध हरकीदून और चांगसील पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा है. पार्क प्रशासन के पर्यटकों की संख्या सीमित करने एवं दिसंबर में शीतकाल में पर्यटकों की आने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश से क्षेत्र के युवाओं के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःप्रदूषण रहित वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तैयार होगी पॉलिसी, स्पेशल परपज व्हीकल के गठन पर भी चर्चा