उत्तरकाशी:विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर प्रदेश में पृथक चार जनपदों की मांग तूल पकड़ने लगी है. बड़कोट से सयुंक्त चार जनपद संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने यमुनोत्री जिला बनाने की मांग दोबारा शुरू कर दी है.
संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि भाजपा सरकार में ही प्रदेश में चार जनपदों की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक वह पूरी नहीं हो पाई है, जिसके लिए अब भूख हड़ताल भी शुरू की जाएगी.
गुरुवार को बड़कोट के स्थानीय लोग चार जनपद सयुंक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्य बाजार में एकत्रित हुए, जहां पर पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने ढोल दमाऊं के साथ प्रदर्शन किया.