उत्तरकाशी:जिले में कर्तव्य फाउंडेशन की तरफ से हमारी संस्कृति हमारा गांव थीम के तहत भटवाड़ी ब्लॉक के प्रवेश द्वार अठाली गांव से अभियान की शुरुआत की गई. फाउंडेशन के लोगों में अपनी पौराणिक संस्कृति के तहत अठाली गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर लोक परिधानों और गढ़ भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां पर एक मंच पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने प्रतिभाग कर अपनी भागीदारी निभाई.
गढ़ भोज और पौराणिक परम्परा के सवंर्धन के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत सहित भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने किया. उसके बाद कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने लोक गीतों पर लोकनृत्य का आयोजन कर कार्यक्रम में समा बांधा, साथ ही स्थानीय युवा आशीष पंवार और शुभम ने खुदेड गीतों के जरिए ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध किया.