उत्तरकाशीःयमुना घाटी के गंगनानी कुंड के पास सामूहिक विवाह केंद्र का निर्माण बजट के अभाव में अधर में लटका हुआ है. अभी तक करीब एक करोड़ रुपए खर्च भी चुके हैं, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. निर्माण कार्य ठप होने से निर्माणाधीन भवन खंडहर में तब्दील होने लगा है. आलम ये है कि चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं और भवन आवारा पशुओं का अड्डा बन गया है.
गौर हो कि साल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गंगनानी कुंड की जातर में सामूहिक विवाह केंद्र निर्माण की घोषणा की थी. साल 2021 में तत्कालीन यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने सामूहिक केंद्र का विधिवत शिलान्यास किया. जिसका निर्माण समाज कल्याण विभाग के माध्यम से करीब 3 करोड़ की लागत से होना था.
लिहाजा, जिसके निर्माण का जिम्मा ग्रामीण निर्माण विभाग को सौंपा गया, लेकिन एक करोड़ रुपए खर्च होने के बाद बजट के अभाव में इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. निर्माणाधीन भवन के चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं. इसके अलावा आवारा पशुओं का ठिकाना बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंःविकासनगर में विभागीय लापरवाही के चलते अधर में लटका बारात घर का निर्माण, ये है हाल