उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: बहुउद्देशीय शिविर में DM ने सुनी लोगों की समस्याएं, आशा वर्कर को हटाने के निर्देश - मोरी बहुउद्देशीय शिविर

उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मोरी तहसील में बहुउद्देशीय शिविर लगाया. उन्होंने 53 फरियादियों की समस्याओं को सुना. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया.

Uttarkashi News
Uttarkashi News

By

Published : Feb 4, 2020, 8:44 PM IST

पुरोला: जनपद की सुदरवर्ती तहसील मोरी में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 53 शिकायतें दर्ज की गई. इनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया. साथ ही जिन समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ, जिलाधिकारी ने उन समस्याओं व शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए.

बहुउद्देशीय शिविर में फिताड़ी में शनिवार को हुई गर्भवती की मौत का मामला छाया रहा. जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसील स्तर के स्वास्थ्य महकमे को तलब किया. साथ ही एएनएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने व आशा वर्कर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. वहीं, नायब तहसीलदार द्वारा भी इस प्रकरण में बरती गई लापरवाही व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सेटेलाइट फोन नहीं देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए.

बहुउद्देशीय शिविर में DM ने सुनी 53 लोगों की समस्याएं.

पढ़ें- रुड़की पुलिस पर खालिस्तान लिबरेशन गैंग के सदस्य को शह देने का आरोप, गोपनीय जांच शुरू

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करना तय करें. जिलाधिकारी के बहुउद्देशीय शिविर से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सरकारी सिस्टम से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. अधिकतर शिकायतों को मौके पर निपटाने से लोगों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details