उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के पुरोहितों ने काली पट्टी बांधी, देवस्थानम बोर्ड का किया विरोध - Worshiped गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के तीर्थ पुरोहित काली पट्टी बांधकर देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैंspecial prayers for the wisdom of the state government

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के पुरोहितों ने काली पट्टी बांधकर देवस्थानम बोर्ड का विरोध किया. पुरोहितों ने कहा कि वो सरकार की सद्बुद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं.

Devasthanam board protest by tying black band
काली पट्टी बांधकर देवस्थानम बोर्ड का विरोध

By

Published : Jun 17, 2021, 5:08 PM IST

उत्तरकाशी: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री-यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के तीर्थ पुरोहित काली पट्टी बांधकर गंगा-यमुना की पूजा कर देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं. गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की.

गुरुवार को देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गंगोत्री धाम के तीर्थ पुराहितों ने गंगा घाट पर मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना की. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्रदेश सरकार सनातन धर्म की परंपरा के साथ खिलवाड़ न करें और देवास्थानम बोर्ड को भंग करे. उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड भंग नहीं किया गया तो वे क्रमिक अनशन शुरू करेंगे.

काली पट्टी बांधकर देवस्थानम बोर्ड का विरोध

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आचार्य संतोष केदारनाथ में कर रहे शीर्षासन

वहीं यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने यमुनोत्री सहित यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि देवास्थानम बोर्ड के खिलाफ चारों धामों के तीर्थ पुरोहित गत वर्ष से विरोध कर रहे हैं. यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित 11 जून से काली पट्टी बांधकर देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details