उत्तरकाशी: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री-यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के तीर्थ पुरोहित काली पट्टी बांधकर गंगा-यमुना की पूजा कर देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं. गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की.
गुरुवार को देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गंगोत्री धाम के तीर्थ पुराहितों ने गंगा घाट पर मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना की. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्रदेश सरकार सनातन धर्म की परंपरा के साथ खिलवाड़ न करें और देवास्थानम बोर्ड को भंग करे. उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड भंग नहीं किया गया तो वे क्रमिक अनशन शुरू करेंगे.