उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध

सरकार ने सितंबर महीने से पूरे देश के लिए चारधाम यात्रा के लिए अनुमति दे दी है. इसपर गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया है.

uttarkashi news
चारधाम यात्रा की अनुमति पर पुरोहित नाराज.

By

Published : Jul 24, 2020, 8:59 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने सितंबर महीने से पूरे देश के लिए चारधाम यात्रा खोलने को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया है. पुरोहितों का कहना है कि अभी तक चारधाम कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है. इसलिए पंडा समाज पहले से ही चारधाम यात्रा को लॉकडाउन की भांति रखने की मांग प्रदेश सरकार से कर रहा है. उसके बाद भी सरकार अपनी मनमानी करने पर अड़ी हुई है. पुरोहितों का कहना है कि सरकार को कोरोना का कोई डर नहीं है.

चारधाम यात्रा की अनुमति पर पुरोहित नाराज.

गंगोत्री धाम मंदिर समिति और पुरोहित समाज के देवास्थानम् बोर्ड के खिलाफ क्रमिक अनशन को गंगोत्री धाम में एक महीने पूरे हो चुके हैं. पुरोहितों का कहना है कि वे देवस्थानम् बोर्ड को किसी भी स्थिति में उन पर नहीं थोपने देंगे. साथ ही उनके हक-हकूकों के साथ अगर खिलवाड़ होगा तो अपने बिंदुओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट की शरण मे जाएंगे. वहीं, देवास्थानम् बोर्ड के खिलाफ लड़ाई अंत तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:CM ने अपने आवास के आसपास सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, लोगों को दिया संदेश

वहीं, गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल का कहना है कि धाम का पुरोहित समाज पूर्व से ही कोरोनाकाल में यात्रा को लॉकडाउन की तरह बंद रखने की मांग कर रहा है. ऐसे में सरकार यात्रा को शुरू करने का गलत फैसला कर रही है. सेमवाल ने कहा कि अगर पुरोहितों को कोरोना संक्रमण हो गया तो धामों की पूजा बाधित हो जाएगी. इसलिए सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details