उत्तरकाशी:हरिद्वार कुंभ को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. कुंभ मेले को लेकर उत्तरकाशी जनपद में भी तैयारी चल रही हैं. कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए उत्तराखंड युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से जवानों को आपदा से निपटने के लिए खोज-बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे कि आपदा के दौरान पीआरडी के जवान भी कुंभ मेले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना और दुर्घटना में यात्रियों और श्रद्धालुओं की मदद कर सकें. इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर और क्यूआरटी टीम के सदस्य पीआरडी जवानों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखा रहे हैं.
कुंभ ड्यूटी के लिए पीआरडी जवानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण - कुंभ को लेकर प्रांतीय रक्षक दल पीआरडी जवानों प्रशिक्षण दे रही है
कुंभ मेले को लेकर उत्तरकाशी जनपद में भी तैयारी चल रही है. कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए उत्तराखंड युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से पीआरडी जवानों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पढ़ें:एसपी देहात ने कुंभ को लेकर की तैयारी, सप्ताह में दो दिन ऋषिकेश में लगाएंगे कैंप
आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर मस्तान भंडारी का कहना है कि अभी पीआरडी जवानों को कुंभ मेले के आपदा, खोज, बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे कि वह कुंभ स्नान और अन्य आपातकालीन स्थानों पर मुसीबत में इस प्रशिक्षण का प्रयोग कर यात्रियों की सहायता कर सकें. पीआरडी के ब्लॉक कमांडर धनेश्वर रावत का कहना है कि पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षण में यह बताया जा रहा है कि किस प्रकार पुलिस के साथ तालमेल के साथ काम किया जाए और किसी भी स्थिति में उनकी मदद के लिए तैयार रहें.