उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के प्रकाश सिंह को सम्मानित करेगा जल शक्ति मंत्रालय, मिलेगा जल प्रहरी सम्मान - Jal Prahari Award to Prakash Singh of Rudraprayag

30 मार्च को रुद्रप्रयाग के प्रकाश सिंह को जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष जल प्रहरी सम्मान के लिए उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, आसाम, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों से जल संरक्षण व संचयन करने वालों का चयन किया गया है.

prakash-singh-of-rudraprayag
रुद्रप्रयाग के प्रकाश सिंह को सम्मानित करेगा जल शक्ति मंत्रालय

By

Published : Mar 27, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 7:38 PM IST

रुद्रप्रयाग:राष्ट्रीय जल प्रहरी के लिए रिलायंस फाउंडेशन के टीम लीडर प्रकाश सिंह का चयन किया गया है. जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यह सम्मान दिया जाता है. 30 मार्च को जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रकाश सिंह को सम्मानित करेंगे.

केदारनाथ आपदा के बाद से रिलायंस फाउंडेशन के साथ जुड़कर प्रकाश सिंह जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली में लोगों के लिए आजीविका का साधन और स्वास्थ्य के साथ ही पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जनपद का सीमान्त व सुदूरवर्ती गांव चिरबटिया में पानी की समस्या को देखकर जल संरक्षण के लिए चाल-खाल निर्माण कार्य की शुरुवात की. जिसमें 11 लाख लीटर पानी एकत्रित हुआ. जिसके बाद इसको प्रहरी खाल के नाम से जाना गया, जो एक जल संरक्षण के लिए सफल मॉडल रहा.

पढ़ें-हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'

इसके अलावा जनपद के तीनों विकासखंडों में जल संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य किया जा रहा है. वर्तमान में प्रकाश सिंह के दिशा-निर्देश में जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद टिहरी के 60 गांवों में जल संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है. जंगलों में पारंपरिक चाल-खाल बनाने की मुहिम की शुरूआत करने वाले प्रकाश सिंह आज बीस गांवों में पानी के संरक्षण को लेकर सफल कार्य कर रहे हैं. रिलायंस फाउंडेशन के टीम लीडर प्रकाश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जल शक्ति मंत्रालय, जल जीवन मिशन भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.

पढ़ें-जंगल की आग से निपटने के लिए कॉर्बेट प्रशासन तैयार, अलर्ट पर सभी 70 क्रू सेंटर्स

इस वर्ष जल प्रहरी सम्मान के लिए उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, आसाम, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों से जल संरक्षण व संचयन करने वालों का चयन किया गया है. जल प्रहरी समारोह के संयोजक अनिल सिंह ने बताया की समारोह में हिस्सा लेने वाले कई जल प्रहरी ऐसे हैं, जिनके नवीन प्रयोग, उपकरण, तौर तरीके अनूठे हैं और लाखों लीटर पानी बचा रहे हैं. इन जल प्रहरियों में किसान, वैज्ञानिक, आईएएस, आईआरएस, जिला स्तर के अधिकारियों के साथ शिक्षकों के नाम शामिल हैं.

पढ़ें-हरदा की पीड़ा- 'हार का सबसे ज्यादा दंड मुझे ही क्यों भुगतना पड़ता है? गंगा किनारे क्षमा मांगने को तैयार'

इस वर्ष चयन समिति प्रमुख पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं मौजूदा राज्य सभा सांसद रंजन गोगाई हैं. रुद्रप्रयाग से प्रकाश सिंह को जल संचयन संरक्षण कार्यों के लिए जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.

Last Updated : Mar 27, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details