रुद्रप्रयाग:राष्ट्रीय जल प्रहरी के लिए रिलायंस फाउंडेशन के टीम लीडर प्रकाश सिंह का चयन किया गया है. जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यह सम्मान दिया जाता है. 30 मार्च को जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रकाश सिंह को सम्मानित करेंगे.
केदारनाथ आपदा के बाद से रिलायंस फाउंडेशन के साथ जुड़कर प्रकाश सिंह जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली में लोगों के लिए आजीविका का साधन और स्वास्थ्य के साथ ही पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जनपद का सीमान्त व सुदूरवर्ती गांव चिरबटिया में पानी की समस्या को देखकर जल संरक्षण के लिए चाल-खाल निर्माण कार्य की शुरुवात की. जिसमें 11 लाख लीटर पानी एकत्रित हुआ. जिसके बाद इसको प्रहरी खाल के नाम से जाना गया, जो एक जल संरक्षण के लिए सफल मॉडल रहा.
पढ़ें-हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'
इसके अलावा जनपद के तीनों विकासखंडों में जल संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य किया जा रहा है. वर्तमान में प्रकाश सिंह के दिशा-निर्देश में जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद टिहरी के 60 गांवों में जल संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है. जंगलों में पारंपरिक चाल-खाल बनाने की मुहिम की शुरूआत करने वाले प्रकाश सिंह आज बीस गांवों में पानी के संरक्षण को लेकर सफल कार्य कर रहे हैं. रिलायंस फाउंडेशन के टीम लीडर प्रकाश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जल शक्ति मंत्रालय, जल जीवन मिशन भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.